DAY NIGHT NEWS
REPORT-ABHISHEK PANDEY
जौनपुर।सिकरारा थाना क्षेत्र के अरुआवा गाँव मे गुरुवार को उस समय सनसनी मच गई जब अपाचे सवार दो बदमाश गांव के युवक पर दिन दहाड़े फायर कर फरार हो गए।जख्मी हालत में युवक को इलाज के लिए पहले सीएचसी मछलीशहर फिर सदर अस्पताल भेज गया।सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छान बीन में जुट गई।
उक्त गांव निवासी राकेश सरोज 30 वर्ष पुत्र भोला सरोज गुरुवार को दिन में सगड़ी पर बांस लाद कर घर जा रहा था। अरुआवा मोड़ के पास पीछे से अपाचे मोटर साईकिल से पहुँचे दो अज्ञात बदमाश युवक के करीब पहुँच कर उस पर फायर झोंक दिया। जिससे वहां सनसनी फैल गई।गोली युवक के दाहिने हाथ मे लगी। वह वहीं गिर कर तड़पने लगा।बदमाश मौके से फरार हो गए।गोली की आवाज सुन आस पास के लोग मौके पर पहुँच कर पुलिस को सूचित कर युवक को इलाज के लिए सीएचसी मछलीशहर भेजवाया जहाँ से बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया।
मौके पर मय फोर्स पहुंचे थानाध्यक्ष मनीष राय ने घटना स्थल का मुआयना कर परिजनों से पूछ ताछ कर आवश्यक जानकारी ली। परिजनों के अनुसार उससे किसी से कोई विवाद नहीं था। पीड़ित द्वारा चार लोगो के खिलाफ नामजद तहरीर दिया गया है।जिसमे सुनील मिश्रा पुत्र सत्यनारायण मिश्रा राजेश यादव पुत्र राजदेव ,बाबा सिंह पुत्र भैरव सिंह ,जय हिंद यादव पुत्र राम लखन मुझे जान से मारने की बराबर धमकी दे रहे थे इन्हीं लोगों के सर पर मेरे ऊपर प्राणघातक हमला हुआ है। जिसमे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है ।जल्द ही बदमाशों का पता लगा लिया जाएगा।