DAY NIGHT NEWS LUCKNOW
अयोध्या।
श्री राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक आज से। 29 और 30 दिसंबर को राम जन्मभूमि परिषर व सर्किट हाउस में होगी बैठक। आज सुबह 9:30 बजे राम जन्मभूमि परिसर में राम मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति का मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र करेंगे स्थलीय निरीक्षण। परिसर के अंदर ही होगी आज की पहली बैठक। सेकंड टाइम मे सर्किट हाउस में होगी दूसरी बैठक। समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र पहुंचे अयोध्या।
अयोध्या।
माफिया अजय सिंह सिपाही को देर रात पुलिस ने भेजा जेल। कई जिलों से मिलने आए अजय सिपाही के समर्थकों की भारी भीड़ देख पुलिस ने रात में ही भेजा जेल। गैंगस्टर के मामले में अयोध्या की एक कोर्ट से हुआ था माफिया अजय सिपाही के विरुद्ध गत 17 तारीख को गैर जमानती वारंट। अंबेडकर नगर थाने की महरुआ पुलिस ने राजस्थान प्रांत के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर से माफिया अजय सिंह सिपाही को किया था कल गिरफ्तार। राजस्थान से पहले लाई अयोध्या की नगर कोतवाली और फिर बाद में मेडिकोलीगल उपरांत रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने के बाद रात में ही भेजा जेल। माफिया अजय सिंह सिपाही ने कहा चुनाव आने से पहले ऐसी कार्रवाइया होती रहती है। और इस बार पूर्व विधायक रहे बाहुबली अभय सिंह व भाजपा नेता अवधेश द्विवेदी के इशारे पर निकलवाया गया है वारंट। माफिया अजय सिपाही ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मंच पर मेरा फोटो देख विपक्षी बौखला चुके हैं शायद उन्हें बर्दाश्त नहीं कि मुझे निषाद पार्टी से चुनाव लड़ने का अवसर मिले।
मथुरा ब्रेकिंग
यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा कई लोग हुए घायल
बलदेव थाना क्षेत्र यमुना एक्सप्रेसवे के 126 माइल स्टोन पर कोहरे के चलते हुआ भीषण सड़क हादसा
दिल्ली से आगरा जा रही इको कार एक्सप्रेसवे पर खड़ी डीसी एम गाड़ी मे जा घुसी हादसे मे 6 से 7 लोग हुए घायल
सड़क हादसे आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल, 2 की हालत बनी गंभीर
घटनास्थल पर काफी देरी से पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में कराया भर्ती
इको वाहन में ड्राइवर और सवारियां घायल अवस्था में फंसी वीडियो हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल मानवता हुई शर्मसार वीडियो बनाने में लगे लोग वाहन में फंसे लोगों को निकालने का नहीं किया जा रहा प्रयास।
घटनास्थल के दूर-दूर तक काफी समय तक नहीं दिखाई दिए पुलिसकर्मी।।
यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे के बाद मचती रही चीख पुकार
लखनऊ।
सीएम योगी का मानवीय फ़ैसला –
- स्कूलों की प्रत्येक रसोइयों का साल में दो साड़ी दी जायेगी, मानदेय 500 बढ़ाया गया, एप्रन, हेयर कैप देंगे
- अनुदेशकों का मानदेय रु 2000 बढ़ाया गया।
लखनऊ।
दुर्गा शंकर मिश्रा होंगे प्रदेश के नए मुख्य सचिव। 1984 बैच के हैं आईएएस। मुख्य सचिव आरके तिवारी जाएंगे केंद्र में।
लखनऊ
यूपी एसटीएफ ने मुन्ना बजरंगी गैंग के दो सदस्यों को दबोचा।
आरोपी झारखंड से हत्या के मुकदमे में चल रहे थे फरार।
एसटीएफ ने वाराणसी से अजीत प्रताप सिंह और राजीव कुमार सिंह को किया गिरफ्तार।
बीजेपी नेता जीत राम मुंडा की हत्या मामले में हुई गिरफ्तारी।
लखनऊ
पत्रकारों के स्टिंग ऑपरेशन में नगर निगम का सच उजागर
एक ओर यूपी को कोरोना प्रभावित बताया जा रहा है
दूसरी ओर अलाव के नाम पर बड़ा घोटाला सामने आया
तीसरी लहर की सम्भवनाओ के बीच बैकुंठ धाम से चल रहा लकड़ी बेचने का खेल
पत्रकारों ने किया स्टिंग ऑपरेशन तो सच आया सामने
हर दिन हजारो रु की लकड़ी बेच हो रहा बंदर बांट
लाखो रु के अलाव के बजट का हो गया खेल
अलाव के लिए लकड़ी की आपुर्ति को रही बैकुंठ धाम से
आखिर कोरोना प्रभावित होने के बावजूद क्यो बैकुंठधाम से लकड़िया अलाव के लिए भेजी जा रही है
जबकि नगर निगम का कोई भी अफसर इसपर बोलने को तैयार नही
नगर निगम का बड़ा भ्रष्टाचार हुआ उजागर
लाश जलाने वाली लकड़ी और अलाव के बजट में बड़ा भ्रष्टाचार आया सामने
पत्रकारों के स्टिंग में कैद हुई तस्वीरे
सीतापुर ब्रेक
लाश को सील करने के नाम पर वसूली
पीएम हाउस पर परिजनों से अवैध वसूली करने का वीडियो वायरल
700 रुपये प्रति लाश के हिसाब से 3 लाशों पर 2100 की मांग
वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप
ब्रेकिंग।।प्रतापगढ़।।
प्रतापगढ़ में बेखौफ है दबंग!
एआरटीओ के लिपिक से दबंगो ने माँगी रंगदारी,
कार रोक कर मारपीट और तमंचा सटा कर लिपिक ताराचंद्र को धमकाया,
रंगदारी नही देने पर अंजाम भुगतने की दी धमकी,
लिपिक की शिकायत पर दबंग विनय सिंह पर मुकदमा दर्ज,
रंगदारी,मारपीट,धमकी की धारा में अंतु थाने में दर्ज किया गया मुकदमा,
दबंग फरार,
पहले भी दबंग पर लिपिक ताराचंद्र को धमकाने का आरोप,
मुकदमा दर्ज कराने के बाद भी अंतु पुलिस महीने बाद भी नही लिया कोई एक्शन,
एआरटीओ ऑफिस में लिपिक के पद पर तैनात है पीड़ित ताराचंद्र,
धमकी से सहमा सरकारी कर्मचारी,
अंतु थाना के एआरटीओ आफिस के पास का मामला,
अयोध्या:
जनपद में चला योगी का बुलडोजर।गैंगेस्टर आनंद सिंह उर्फ मिंटू का 7 लाख कीमत का ट्रैक्टर जप्त। इनायतनगर तथा कुमारगंज पुलिस ने किया जप्त। कुमारगंज थाना क्षेत्र के सरूरपुर का रहने वाला है सपा कार्यकर्ता आनंद सिंह उर्फ मिंटू। कुमारगंज पुलिस ने आनंद सिंह मिंटू तथा बवां निवासी अयूब पर गत दिनों लिखा था गैंगेस्टर का मुक़दमा। गैंगस्टर के मुकदमे में प्रभावी कार्यवाही होने से जनपद के अपराधियों में मचा हड़कंप। 1 सप्ताह पहले जमानत पर जेल से छूटा है गैंगस्टर का आरोपी आनंद सिंह मिंटू।