डे नाइट न्यूज ब्यूरो चीफ संजय कुमार यादव की रिपोर्ट
संजय चौहान पर जानलेवा हमला करने वालों पर लगे रासुका: राकेश मिश्र
Day Night News
Netional News Network
Sant kabir Nagar
संतकबीरनगर: जनपद के थाना दुधारा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम दसावां रविवार की देर शाम हिंदू युवा वाहिनी के जिला मंत्री संजय चौहान समेत दो लोगों को गोली मार दी गयी। मंगलवार को भाजपा के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं 313 खलीलाबाद विधानसभा से टिकट के प्रबल दावेदार राकेश मिश्र ने संजय चौहान के घर पहुँच कर घटना के बारे में परिजनों से जानकारी प्राप्त किया और पुलिस अधीक्षक से वार्तालाप कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कराने की मांग की है। श्री मिश्र ने संजय चौहान के परिजनों का हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया और कहा कि संजय चौहान पर जानलेवा हमला करने वाले बक्शे नहीं जायेंगे पुलिस प्रशासन त्वरित कार्यवाही कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया हैं। उन्होंने ने कहा कि संजय चौहान पर जानलेवा हमला करने वालों पर रासुका लगे।