DAY NIGHT NEWS LUCKNOW
मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव : राज्यपाल द्वारा प्रस्ताव पर मुहर लगाने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग को चुनाव निरस्तीकरण के लिए निर्देश दे सकते हैं. मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल ने पंचायत चुनाव निरस्त कराने के लिए मुहर लगा दी है, कैबिनेट ने चुनाव निरस्त करने का प्रस्ताव पारित कर राज्यपाल के पास भेजा दिया गया है. एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने कहा कि राज्यपाल द्वारा प्रस्ताव पर मुहर लगाने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग को चुनाव निरस्तीकरण के लिए निर्देश दे सकते हैं. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में होने जा रहे पंचायत चुनाव अब टलते नजर आ रहे हैं. मंत्रिमंडल की बैठक के बाद गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि MP सरकार पंचायत राज्य संशोधन अध्यादेश वापस ले रही है. इस पर विधानसभा में विधेयक प्रस्तुत किया जाना था, लेकिन नहीं हो सका. अब सरकार राज्यपाल से इस अध्यादेश को वापस करने का प्रस्ताव देंगे।