DAY NIGHT NEWS LUCKNOW
ABHISHEK PANDEY (REPORTER)
जौनपुर – नगर के प्रतिष्ठित ज्वैलरी शोरुम पर पहुँची तीन महिला ग्राहकों ने जेवरात देखने के बाहने लगभग 6 लाख रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर बड़े आराम से हुई रफू चक्कर, नगर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित हरलालका रोड के श्री विश्वनाथ प्रसाद छंगनलाल सेठ ज्वेलर्स में दिनांक 23/12/2021 की दोपहर लगभग 01:15 घुसी तीन शातिर महिला चोरनी ने कड़ी सुरक्षा के बीच आँखों से काजल चुराने जैसी कहावत को सिद्घ करते हुए 6 लाख रुपये के जेवरात पर किया हाथ साफ,
ज्वेलर्स व्यवसायी के मैनेजर अभिषेक ने बताया की उन्हें उस समय यह पता चला कि उनके शोरुम में घुसी तीनों शातिर महिला चोरनी ने जेवरात चुरा लिया जब वह बिना कुछ खरीदारी किए शोरुम से नौ दो ग्यारह हो गई, जिसके बाद शोरुम के मैनेजर द्वारा माल की गिनती करते हुए उन्हें यह पता चला कि सोने की चूड़ी देखने के बाहने तीनों शातिर चोरनी ने चार पीस चूड़ी और दो पीस कड़ा जिनका वजन 121.820 ग्राम था जिसकी किमत लगभग 6 लाख रुपये थी, उक्त घटना के तुरन्त बाद ही शोरूम के कर्मियों द्वारा तीनों शातिर महिला चोरनी को तलाश किया गया।