DAY NIGHT NEWS LUCKNOW
ABHISHEK PANDEY (REPORTER)
जौनपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वाराणसी के फूलपुर में आयोजित कार्यक्रम व जनसभा के दौरान बम से उड़ाने और उनकी हत्या करने की धमकी भरा झूठी सूचना देने वाले आरोपी को पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सुरेरी थाना क्षेत्र के भदखिन गांव निवासी लक्ष्मी कांत दुबे 47 वर्ष पुत्र पारसनाथ दुबे पुलिस कंट्रोल रूम पर मोबाइल फोन से सूचना दिए की वाराणसी जिले के फूलपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बम से उड़ा कर उनकी हत्या कर दी जाएगी। इस दौरान युवक ने यह भी बताया कि यह घटना अनीश अंसारी व अब्दुल अंसारी के द्वारा की जाएगी। कंट्रोल रूम में सूचना लगते ही पुलिस अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए । वही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मोबाइल नंबर को ट्रेस करने के बाद फोन करने वाले युवक के सुराग में लग गए।
गुरुवार की शाम भदखिन गांव धीरे धीरे पुलिस छावनी में तब्दील हो गया और गांव से आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।