डे नाइट न्यूज ब्यूरो चीफ संजय कुमार यादव की रिपोर्ट
जनपद गोरखपुर दिनांक 13/12/2021
दिए गए लक्ष्य के अंदर पूर्ण करे धान की खरीदारी नहीं तो होगी कार्रवाई
Day Night News
Netional News Network
Gorkhapur
खजनी तहसील अंतर्गत सतुआभार धान क्रय केंद्र का एसडीएम खजनी पवन कुमार ने किया औचक निरीक्षण किए धान क्रय करने पर धान क्रय केंद्र प्रभारी को दिए दिशा निर्देश 600 कुंतल के आसपास गेहूं खरीद कर गोदाम में रखा हुआ है जिस पर उर्जा अधिकारी ने निर्देशित किए की तत्काल धान को मिल पर भेजे क्योंकि गोदाम खाली होने के बाद ही किसान से धान खरीदारी कर पाएंगे धान की खरीदारी में तेजी लाएं दिए गए लक्ष्य के अंदर खरीदारी पूर्ण करें। निरीक्षण में धान का भुगतान की स्थिति संतोषजनक मिला।
देखा जाए तो सरकार द्वारा बेहतर व्यवस्था करने के बाद भी किसान या तो केंद्रों पर धान बेचने नहीं जा रहे हैं या उनको सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य नहीं प्राप्त हो रहा है इसलिए धान क्रय केंद्रों पर नहीं ले जा रहे हैं उनको अन्य बिचौलियों के मार्फत दुकानों पर ले जाकर अपना धान मजबूरी में बेचने को मजबूर हैं लेकिन उप अधिकारी खजनी पवन कुमार ने धान क्रय केंद्र प्रभारी को स्पष्ट निर्देश दिया है कि दिए गए लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करें खरीदारी। नहीं तो कार्यवाही के लिए तैयार रहें।