डे नाइट न्यूज ब्यूरो चीफ संजय कुमार यादव की रिपोर्ट
जनपद गोरखपुर
दिनांक 1212 2021
तहसील सहजनवा
गांव के विकास की एक झलक देखिए हमारी खास रिपोर्ट में।
Day Night News
Netional News Network
Gorkhapur
आप को बता दे की यह मामला जनपद गोरखपुर के सहजनवा तहसील अंतर्गत विकासखंड सहजनवा के खीरी डाढ़ ग्राम सभा का है जहां के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान विजय कुमार ने ग्राम सभा की नाली का निर्माण पुराने ईट को साफ करवा कर नाली बनवाने का कार्य कर रहा है उत्तर प्रदेश सरकार की सोच और ग्राम सभा के ग्रामीणों की विश्वास को ताक पर रखकर ग्राम सभा का पुरानी और घटिया मटेरियल से निर्माण करा कर ग्राम सभा की जनता के पैसे का कर रहा है दोहन । सूत्रों के हवाले से जब इसकी सूचना मीडिया कर्मी को मिली तो मीडिया के लोग जब उस गांव में इस सच्चाई को जानने के लिए पहुंचे तो मौके पर सब कुछ सही पाया गया जहां पर पुरानी ईट को तार के ब्रश से साफ कर नाली बनाने का काम किया जा रहा है जब ग्राम प्रधान विजय कुमार से मीडिया कर्मी ने पूछने की कोशिश की तो कैमरे के सामने आने और कुछ बोलने से बचते रहे इससे संबंधित ग्राम सचिव को फोन लगाने की कोशिश की गई, उनका फोन मौके से बंद आया। बिना किसी जिम्मेदार की मौजूदगी में आखिर कैसे हो रहा है यह काम। ग्राम प्रधान ने साफ शब्दों में कहा कि मैं इसी ईट से निर्माण करूंगा । अब देखने वाली बात यह है विकासखंड सहजनवा में बैठे खंड विकास अधिकारी और जिले में बैठे मुख्य विकास अधिकारी क्या ऐसे प्रधानों के ऊपर कोई कार्यवाही करते हैं या ढाक के तीन पात की तरह कहानी फिर वही की वही रह जाती है।