डे नाइट न्यूज ब्यूरो चीफ संजय कुमार यादव की रिपोर्ट
जनपद गोरखपुर सहजनवा तहसील
दिनांक 12 /12 / 2021
सड़क निर्माण में हो रहे विलंब के कारण आने जाने वाले राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है
Day Night News
Netional News Network
Gorkhapur
जनपद गोरखपुर के सहजनवा तहसील अंतर्गत जिगना /फर्शाताड़ तक 5 किलोमीटर का सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है जिसकी अवधि 1 वर्ष है 1 वर्ष के अंदर से तैयार करके, पूरा करके जनता को समर्पित करना है, लेकिन यह सड़क पहले भी बहुत टूटी हुई थी जिसके कारण राहगीरों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था और आज भी वही हालत है सड़क निर्माण में जगह-जगह गड्ढे और बगल पर मिट्टी और पत्थर के टुकड़े होने के कारण राहगीरों को सहजनवा से फरसा ताड़ गांव मदनपुरा , बिगाही की तरफ जाने के लिए सोचना पड़ रहा है जब राहगीरों से बात करने की कोशिश की गई तो राहगीरों ने कहा की यह दुर्दशा हम लोग विगत कई वर्षों से झेल रहे हैं हम लोगों को तो आदत सी बन गई है हमें तो यह भी नहीं पता कि यह सड़क कब ठीक होगी और कब आसानी से इस सड़क पर यात्रा करके आनंदमई हुआ जाएगा जब इस बाबत सड़क के अभियंता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि दलदल होने की वजह से खुदाई करके यहां पर मजबूत मिट्टी डालकर सड़क का निर्माण किया जाएगा आने जाने वाले राहगीरों ने यह भी बताया कि सड़क के निर्माण कार्य में देरी की वजह से कई दोपहिया वाहन गिरकर चोटिल हो गए हो तो यमराज को प्यारे हो गए ग्रामीणों ने सरकार से और जिले में बैठे उच्च अधिकारियों से आग्रह किया कि सड़क को जल्द से जल्द निर्माण करके और राहगीरों को आने-जाने में सुविधा हो रही है और जो दो पहिया वाहन आए दिन गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं उससे उन्हें बचाया जाए।