DAY NIGHT NEWS LUCKNOW
REPORT BY – ABHISHEK PANDEY
जौनपुर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिले में विभिन्न तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसी के तहत कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी द्वारा अधिवक्ताओं और कलेक्ट्रेट के सभी कर्मचारियों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदाता बनने और वोट देने के लिए जागरूक किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है ।इसी कड़ी में आज कलेक्ट्रेट परिसर में मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया है। आगामी चुनाव को देखते हुए मतदाताओं को जोड़ने का काम किया जा रहा है इसके तहत विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं साथ ही संविधान दिवस के अवसर पर संविधान के प्रस्तावना के अनुसार कार्य करने के लिए भी शपथ दिलाया गया है संविधान को मजबूत करने का संकल्प लिया गया।
