DAY NIGHT NEWS LUCKNOW
कहते हैं जिस तरह अंधकार में सूर्य की एक किरण प्यासी पपीहे के मुंह में स्वाति नक्षत्र की एक बूंद और किसी परेशान व्यक्ति की परेशानी को दूर करने के लिए मदद के लिए उठा एक हाथ बहुत ही महत्वपूर्ण होता है
उपर्युक्त लाइनों को चरितार्थ करते हुए मन फाउंडेशन ने आज फिर एक बार कुछ अलग कर दिखाया है इसी क्रम में आज 21 नवंबर 2021 को गांव भरगामा लोक बंधु अस्पताल आशियाना लखनऊ में एक बच्ची का विवाह था जिसके घर में परेशानियों का दौर एक लंबे समय से चल रहा था ऐसी स्थितियों में एक बेटी का विवाह करना बड़ा मुश्किल था लेकिन मन फाउंडेशन ने अपने सामर्थ्य अनुसार बच्ची के विवाह का कुछ सामान कुछ कैश पैसा देकर उनका सहयोग करने का प्रयास किया है परिवार बहुत ही खुश हो गया है
उनके चेहरे पर खुशी देखने के लिए ही तो मन फाउंडेशन सदैव तत्पर रहता है इतना ही नहीं विवाह के अवसर पर मन फाउंडेशन से सुधारानी बृजेश द्विवेदी ने पहुंचकर वर वधु को आशीर्वाद भी दिया
सहायता और मदद का यह प्रयास मन फाउंडेशन द्वारा निरंतर आगे भी चलता रहेगा
मन फाउंडेशन से सुधारानी बृजेश द्विवेदी श्री राकेश कुमार जी राजकुमारी उपस्थित रहे
