DAY NIGHT NEWS LUCKNOW
अगले साल होने वाले कई राज्यों के चुनावों से पहले केंद्र सरकार किसानों को बड़ी सौगात दे सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम किसान सम्मान निधि के तहत आने वाली PM Kisan 10th Installment में किसानों को 2000 रुपये की जगह 4000 रुपये मिल सकते हैं।
केंद्र की मोदी सरकार यूपी-पंजाब समेत कई राज्यों में साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले किसानों को बड़ी सौगात दे सकती है. अनुमान लगाए जा रहे हैं पीएम किसान की 15 दिसंबर तक आने वाली किस्त में 2000 रुपये की जगह 4000 रुपये आएंगे। हालांकि सरकार की तरफ से अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।
केंद्र की मोदी सरकार ने भारत में 11.37 करोड़ किसानों को 1.58 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं. केंद्र सरकार 15 दिसंबर 2021 तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM KISAN scheme) की 10वीं किस्त जारी करने की योजना बना रही है. गौरतलब है कि सरकार ने पिछले साल 25 दिसंबर 2020 को किसानों को पैसा ट्रांसफर किया था.
केंद्र सरकार किसानों को सालाना 6000 की जगह 12000 रुपये तीन समान किस्तों में दे सकती है, इसके अलावा आम किसानों को भी ये लगता है पिछले तीन महीने से किसानों के बीच इस बात की चर्चा हो रही है. इसकि 2024 से पहले या दिसंबर 2021 में ही सरकार पीएम किसान की राशि में इजाफा कर सकती है,, चर्चा को बल तब मिला था, जब बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की थी। ऐसा माना जा रहा है कि पीएम किसान सम्मान निधि की रकम दोगुनी होने वाली है और सरकार ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है।