डे नाइट न्यूज ब्यूरो चीफ संजय कुमार यादव की रिपोर्ट
जनपद बस्ती विधानसभा 307 हरैया विक्रमजोत
Day Night News
Netional News Network
Basti / santkabir Nagar
उत्तर प्रदेश राज्य के समाजवादी पार्टी के कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप यादव ने अपने जनसंपर्क कार्यालय पर महाराष्ट्र प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी जी का जोरदार स्वागत किया 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी में हलचल तेज हो गई है बड़े-बड़े नेता पार्टी को जिताने के जुगत में लगे हुए हैं इसी कर्म में विधानसभा पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के बड़े-बड़े दिग्गज नेता 2022 के चुनाव को लेकर रणनीति तय की गई बूथ को मजबूत करने पर जोर दिया गया। बूथ अगर मजबूत तो जीत पक्की ।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता ब्लाक प्रमुख दुबौलिया तेलवान यादव ने अबू आजमी जी का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा शीर्ष नेताओं के आदेशानुसार आगे की रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी पार्टी दमखम के साथ चुनाव में लड़ेगी और 2022 में राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बना कर पुनः एक इतिहास रचने की तैयारी कर रही है
महाराष्ट्र प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष परम् आदरणीय माननीय श्री “अबू आसिम आज़मी” साहब का बस्ती जनपद के 307 हरैया विधानसभा विक्रमजोत स्थित अपने जनसंपर्क कार्यालय पर बस्ती जनपद के कोने-कोने से आए हजारों की संख्या में क्रांतिकारी समाजवादी कार्यकर्ता साथियों के साथ गर्मजोशी से स्वागत , अभिनंदन💐💐 एवं इस्तकबाल करते परम आदरणीय (ब्लाक प्रमुख) दुबौलिया “श्री Talewan Yadav जी” एवं साथ में मैं प्रदीप यादव सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश।
22 में बाइसकिल 🚴♂️🚴♂️🚴♂️🚴♂️🚴♂️