DAY NIGHT NEWS LUCKNOW
कर्तव्य पथ पर चलते हुए बुझ गया एक और घर का चिराग़।
बांगरमऊ थाने में तैनात अमित सिपाही व साथी महिला सिपाही के साथ बाइक पर उन्नाव जिला अस्पताल किसी व्यक्ति का पोस्टमार्टम कराने जा रहे थे लेकिन चकलवंशी के पास तेज रफ्तार से आ रही पिक-अप से एक्सीडेंट हो गया जिसमें अपने कर्त्तव्य पथ पर चलते हुए नौजवान सिपाही ने प्राण गवा दिए तथा महिला सिपाही जिला अस्पताल में जिंदगी व मृत्यु से लड़ रही।
◆ आखिर प्रशासन के सोए हुए आला अधिकारी कब जागेंगे ❓
◆ आखिर ये मौतों का सिलसिला कितनी माताओं बहनों के घरों का चिराग़ बुझाने के बाद थमेगा ❓
◆ धिक्कार है उन्नाव के आला अधिकारियों व उनकी प्रशासनिक व्यवस्था पर 😡
◆ अपने कर्त्तव्य पथ पर शहीद हुए इस नौजवान जांबाज सिपाही के परिवार को न्याय
