गाज़ीपुर: राज्य मंत्री डा० संगीता बलवन्त ने बुधवार को देवकली पंप नहर खण्ड-द्वितीय,गाजीपुर के अंतर्गत डिलियाँ में रजवाहा का सफाई अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया।डॉ0संगीता बलवंत ने कहा कि सरकार रवि और खरीफ फसलों की सिचाई की सुगमता के लिए सभी माइनर और रजवाहों की सफाई करा रही है।भाजपा सरकार में नहरों में किसानों के लिए टेल तक पानी पहुँच रहा है। इस अवसर पर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता श्री मोतीलाल सहायक अभियंतागण एस. के. गुप्ता संजय कुमार उपेंद्र प्रसाद जेई अमित सिंह तृप्तिनाथ सीमाचंदन हामिद हाशमी राकेश चौहान अवगेश सिंह रविन्द्र चौहान एवं चौकीदार पप्पू कुमार आदि अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।