DAY NIGHT NEWS LUCKNOW
उन्नाव , बीघापुर।
बीघापुर के पास कैची मोड़ में उस वक्त अफरा तफरी मच गयी जब एक तेज डम्फर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। मिली जानकारी के अनुसार घटना तक़रीबन 12 बजे की है शिवाकांत अपनी स्प्लेंडर बाइक से अपने घर से बीघापुर जारहे थे तभी रस्ते में पड़े कैंची मोड़ पर NH 31 (रायबरेली से उन्नाव मार्ग) पर तेज रफ़्तार से आरही डम्फर (UP 77 AN 9303) के चालक की लापरवाही से शिवाकांत की बाइक टकरा गयी। टक्कर इतनी तेजी से हुई की बाइक सवार युवक घायल हो गया और तभी आस -पास मौजूद लोगों ने, पास के जिला अस्पताल में शिवाकांत को पहुंचाया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी से पता चला की बाइक सवार युवक शिवाकांत इन्देमऊ के निवासी थे जो की गगन पैथोलॉजी बीघापुर में काम करते थे। ऐसी घटनाएं सड़क पर आये दिन होती रहती हैं बावजूद इसके ज्यादातर बाइक सवार अभी भी हेलमेट का इस्तेमाल नहीं करते हैं।
