डे नाइट न्यूज ब्यूरो चीफ संजय कुमार यादव की रिपोर्ट
जनपद-संतकबीरनगर प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 19.10.2021
संतकबीरनगर पुलिस द्वारा युवक की हत्या के वाँछित अभियुक्तों को त्वरित कार्यवाही करते हुए किया गया गिरफ्तार, आला कत्ल खन्ती बरामद
Day Night News
Netional News Network
Sant kabir Nagar
दिनॉक 18-19.10.2021 की रात्रि को थाना बखिरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम नरायनपुर में बारावफात त्योहार को लेकर अफलाक अहमद पुत्र एजाज अहमद निवासी नरायनपुर थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर द्वारा रोड़ पर लाइट से सजावट की जा रही थी तभी आपसी कहासुनी में सजावट को लेकर प्रतिवादीगण द्वारा एक राय होकर वादी के भाई के साथ जान से मारने की नियत से मारपीट की गयी थी जिसमें वादी के भाई को गंभीर चोट आयी थी जिसे इलाज हेतु सीएचसी मेहदावल लाया गया जहां पर डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया जिसके उपरान्त युवक के शव को शवपरीक्षण हेतु भेजा गया था । वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना बखिरा पर मु0अ0सं0 329 / 2021 धारा 302 / 34 भादवि का नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर डॉ कौस्तुभ के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल श्री अम्बरीश सिंह भदौरिया के नेतृत्व में थानाध्यक्ष बखिरा श्री चन्दन कुमार को अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । गठित टीम द्वारा वांछित अभियुक्तों को आज दिनॉक 19.10.2021 को मुखबिर खास की सूचना पर थाना बखिरा क्षेत्र अन्तर्गत दुर्गजोत चौराहे पर स्थित मस्जिद पास से घटना मे संलिप्त अभियुक्तगण 1- इद्रीश पुत्र शब्बीर 2 सिद्दिक पुत्र शब्बीर 3- सुब्हान पुत्र आशिक अली निवासीगण नरायनपुर थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर लिया गया तथा अभियुक्त की निशानदेही पर बेलड़ीहवा नहर पुलिया के पास स्थित तालाब से आलाकत्ल एक अदद खन्ती बरामद करते हुए उक्त अभियुक्तगणों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण –
1- इद्रीश पुत्र शब्बीर निवासी नरायनपुर थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।
2- सिद्दिक पुत्र शब्बीर निवासी नरायनपुर थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।
3- सुब्हान पुत्र आशिक अली निवासी नरायनपुर थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।
बरामदगी का विवरण –
1- 01 अदद खन्ती आलाकत्ल कीचड़ लगा हुआ ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण :- थानाध्यक्ष बखिरा श्री चन्दन कुमार, उ0नि0 श्री उदयशंकर द्विवेदी, उ0नि0 श्री कल्पनाथ सिंह, हे0का0 प्रमेश कुमार मिश्रा, हे0कां0 सुशील कुमार यादव, का0 पियूष गुप्ता ।