–घायल मंडल अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य शशिप्रकाश सिंह के घर नही पहुचें कैबिनेट मंत्री।
–बाजार में होती रही चर्चा।
ग़ाज़ीपुर:रविवार की देर शाम कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर मरदह कस्बा के राजभर बस्ती स्थित नीतीश राजभर उर्फ बंटी के घर पहुचें।लेकिन कैबिनेट मंत्री ने रामलीला में बवाल के बाद गंभीर रूप से घायल जिला पंचायत सदस्य एवम भाजपा के मंडल अध्यक्ष शशिप्रकाश सिंह का हाल-चाल जानना मुनासिफ़ नही समझा। शशिप्रकाश का भी घर मरदह कस्बे में हैं। जिसको लेकर बाजार में तरह-तरह की चर्चा होती रही। लोगों का मानना है कि जातिगत राजनीति के लिए ऐसा हुआ है।
वहाँ उन्होंने मरदह बाजार में रामलीला और शनिवार को थाना परिसर में हुए घटना की जानकारी नीतीश और गांव के लोगों से ली।गांव की महिलाओं ने पुलिस के द्वारा पिटाई की बात शिकायत कैबिनेट मंत्री से की तो उन्होंने मेडिकल कराने के लिए सीएमओ को फ़ोन करके कहा।साथ ही साथ मौके पर मौजूद सीओ और एसडीएम कासिमाबाद को रात्रि में कस्बे में दबिज न देने के लिए कहा।कहा कि नाहक लोगों को मामले में न फसाया जाए।इस मौके पर गुड्डू राजभर,प्रवीण पटवा,श्रवण राजभर,नंदा राजभर, सुरेन्द्र राजभर, कलावती देवी, लालसा भारद्वाज,राजेश भारद्वाज, प्रेमसागर राजभर ,दिनेश वर्मा,रविप्रताप सिंह आदि लोग थे।