DAY NIGHT NEWS
Ashish Kumar (Bureau Chief)
सीतापुर। थाना कोतवाली नगर सीतापुर के मोहल्ला पूर्णागिरि नगर में पूनम देवी पत्नी दिलीप तिवारी निवासी ग्राम बिशुनपुर ने एक प्लाट 1000 स्क्वायर फिट का गाटा संख्या 146 जोकि दीनानाथ पुत्र तिलक राज के नाम पर दर्ज है पूनम देवी अपने प्लाट पर आज दिनांक 17-10-2021 को अपने प्लॉट पर मिट्टी डालने का काम करा रही थी तभी वहां पर सुनीता पत्नी दिनेश कुमार ने आकर गंदी .गंदी गालियां देते हुए । कहा की यह प्लाट हमारा है जिस पर पूनम देवी ने सुनीता से बैनामा व रजिस्ट्री दिखाने को कहा सुनीता ने बैनामा व रजिस्ट्री दिखाया जिसमें गाटा संख्या 146 का प्लाट गुरमुखदास के द्वारा रजिस्ट्री करवाया है जबकि गाटा संख्या 146 दीनानाथ के नाम पर दर्ज है यह मामला राजस्व विभाग से जुड़ा होते हुए भी पुलिस विभाग इस मामले को रुपए की सांठगांठ करके फर्जी बैनामा करवाएं घूम रही सुनीता देवी को अवैध कब्जा कराने में लगी हुई है