लखनऊ।बाराबंकी में गुरुवार को एक वॉल्वो टूरिस्ट बस और ट्रक की टक्कर में 14 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 27 घायल हैं. इनमें कई गंभीर हैं. अनुमान है कि मौतों की संख्या बढ़ सकती है. हादसा देवा इलाके में बबुरी गांव के पास तड़के 4 बजे के करीब हुआ.आज तड़के सुबह हुए इस भयंकर सड़क हादसे में डबलडेकर बस चकनाचूर हो गई. ट्रक से यह बस टकराई, उसकी हालत भी खस्ता है. गाड़ियों का कोई हिस्सा सही-सलामत नहीं बचा है. सूत्रों के मुताबिक बस दिल्ली से बहराइच जा रही थी. हादसा शहर से क़रीब 20 किलोमीटर दूर देवा थाना क्षेत्र में माती रोड पर हुआ. हादसे में गलत साइड से आ रहा बालू का ट्रक बस में टकरा गया. उसी वक़्त सामने से गाय आ गयी. हादसे में डबलडेकर बस चकनाचूर हो गई. एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर भाग गया.