DAY NIGHT NEWS LUCKNOW
अगर खुद को खोजना है तो दूसरों की सेवा में खुद को खो देना :बृजेश द्विवेदी
इसी क्रम में 2 अक्टूबर 2021 को नि:शुल्क कोविड टीका करण कैंप आयोजित किया गया प्रतिदिन की भांति आज भी लोगों ने टीकाकरण कैंप का लाभ उठाया मन फाउंडेशन से सुधारानी बृजेश द्विवेदी के निवेदन पर पार्षद श्री विनोद मौर्य जी के द्वारा कैंप की संपूर्ण व्यवस्था करवाई गई सच भी कहा जाता है कि समाज सेवा कई रूपों में की जा सकती है इस तरह सीएचसी आलमबाग से डॉक्टर शाहिद रजा जी मन फाउंडेशन के माध्यम से आम पब्लिक तक पहुंचने का संपूर्ण प्रयास कर रहे है!!
सुधारानी बृजेश द्विवेदी की तरफ से पार्षद श्री विनोद मौर्या जी एवं सी एच सी आलमबाग से डॉक्टर शाहिद रजा जी का एवं उनकी टीम जो केयर इंडिया के सौजन्य से हैं से रोजलीन सिंह हर्षदीप विभा तिवारी प्रिया रस्तोगी का हृदय से बहुत-बहुत आभार धन्यवाद व्यक्त करते हैं!
मन फाउंडेशन के सुधारानी बृजेश द्विवेदी राजकुमारी उपस्थित रहे