डे नाइट न्यूज़ ब्यूरो चीफ संजय कुमार यादव की रिपोर्ट
जनपद संत कबीर नगर दिनांक 02/10/2021
खलीलाबाद
मौलाना आज़ाद इंटर कॉलेज खलीलाबाद में गाँधी जयंती समारोह का किया गया आयोजन
Day Night News
Netional News Network
Sant kabir Nagar
जनपद संत कबीर नगर खलीलाबाद के मौलाना आजाद इंटर कॉलेज में गांधी जयंती का आयोजन किया गया सर्वप्रथम प्रधानाचार्य यूनुस अख्तर खान ने झंडा फहराया और उसके पश्चात शपथ दिलायी गई।मुख्य अतिथि अटेवा ज़िला संयोजक दिनेश कुमार चौहान, विशिष्ट अतिथि प्रवक्ता जगत गुरु राजेंद्र कुमार, सहायक अध्यापक जगत गुरु चमन सिंह, प्रतिभा सिंह एवं प्रधानाचार्य ने गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। उसके पश्चात महात्मा गांधी के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए प्रधानाचार्य यूनुस अख्तर खान ने कहा कि महात्मा गांधी एक भारतीय वकील,राजनीतिज्ञ और औपनिवेशिक विरोधी राष्ट्रवादी थे। इसके अलावा गांधी जी ब्रिटिश शासन के खिलाफ अत्यधिक सफल अहिंसक प्रतिरोध के साथ आगे आए। महात्मा गांधी दुनिया भर में कई नागरिक अधिकारों और स्वतंत्रता आंदोलनों से प्रेरित थे।समारोह के मुख्य अतिथि अटेवा जिला संयोजक दिनेश कुमार चौहान ने भी सम्बोधित किया। उसके पश्चात गाँधी जी के जीवन के विभिन्न पहलु विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता करायी गयी।
कार्यक्रम का संचालन शोएब अहमद सिद्दीकी ने किया। इस अवसर पर अतिकुल्लाह खान,गिरिजानंद यादव, अब्दुल मुदस्सिर खान,विजय कुमार यादव, मोहिबुल्लाह खाँ,मो० उमर सिद्दीकी, अब्दुल हक़ खान, कमालुद्दीन, विवेकानंद यादव, कलीमुल्लाह I, क़ाज़ी साकिब रहमान,नदीम अहमद खां, कलीमुल्लाह II, धर्मेंद्र प्रताप यादव, फ़ुजैल अख्तर खान आदि समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचाफी उपस्थिति थे