डे नाइट न्यूज़ ब्यूरो चीफ संजय कुमार यादव की रिपोर्ट
जनपद संत कबीर नगर दिनांक 02/10/2021
Day Night News
Netional News Network
Sant Kabir Nagar
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर द्वारा किया गया माल्यार्पण व पुलिसकर्मियों को दिलाई गयी शपथ
आज दिनांक 02.10.2021 को पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर डॉ0 कौस्तुभ द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स के क्वार्टर गार्द पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्री लालबहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहाहुर शास्त्री जी के द्वारा देश की आजादी के लिए किये गये आन्दोलनों एवं कार्यों को याद करते हुए उनके द्वारा दिये गये उपदेश सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने व राष्ट्र की एकता व अखंडता अक्षुण बनाए रखने की शपथ सभी पुलिसकर्मियों को दिलाई गयी । तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गार्द में लगे पुलिस कर्मियों के द्वारा दी गई राष्ट्रीय सलामी की सराहना करते हुए उन्हे मिष्ठान बितरित किया गया तथा उन्हें ₹5000 का पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई । इस दौरान क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन, प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन संतकबीरनगर, के साथ पुलिस के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे । जनपद के समस्त थानों व कार्यालयों पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमत्री भारतरत्न लालबहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर सभी पुलिसकर्मियों को सपथ दिलाई गयी ।