डे नाइट न्यूज़ ब्यूरो चीफ संजय कुमार यादव की रिपोर्ट
जनपद संत कबीर नगर दिनांक 01/10/2021
औद्योगिक इकाइयों से जिनमें 03 से अधिक कार्मिक नियोजित हैं, 3 अक्टूबर तक पंजीयन अप्रेन्टिस पोर्टल पर करायें पंजीकरण- उपायुक्त उद्योग
Day Night News
Netional News Network
Sant kabir Nagar
संत कबीर नगर । उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा ने बताया है कि उद्योगों/अधिष्ठानों द्वारा एम.एस.एम.ई. के प्रोत्साहन हेतु भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन (एन.ए.पी.एस.) तथा प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन (सी.एम.ए.पी.एस.) योजना प्रारम्भ की गयी है। इस प्रशिक्षण के अन्तर्गत युवाओं के अधिकाधिक संख्या में जोड़ने के लिये 04 अक्टूबर 2021 को विकास भवन संत कबीर नगर परिसर में अप्रेन्टिसशिप मेला आयोजित किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त औद्योगिक इकाइयों से जिनमें 03 से अधिक कार्मिक नियोजित हैं, का पंजीयन अप्रेन्टिस पोर्टल पर कराना आवश्यक है। उन्होंने औद्योगिक इकाइयों के स्वामियों से अपील किया है कि वे अपनी इकाई का पंजीयन अप्रेन्टिसशिप पोर्टल aapprenticeshipindia.org अर्थात NAPS पर 03 अक्टूबर तक अवश्य करा लें। शिक्षुता प्रशिक्षण के राष्ट्रीय पोर्टल पर अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण कराया जाना है। पंजीकरण के लिए आवश्यक प्रपत्र जी.एस.टी., आधार, पैनकार्ड, बैंक पासबुक, हस्ताक्षर व ई मेल आई.डी. है।