डे नाइट न्यूज़ ब्यूरो चीफ संजय कुमार यादव की रिपोर्ट
जनपद संत कबीर नगर दिनांक 30/09/2021
भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति ईकाई संतकबीरनगर द्वारा आज पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत किसानों, कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का पुलिस उत्पीड़न एवं अन्य विभिन्न मांगो को लेकर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर जमकर प्रदर्शन किया.
Day Night News
Netional News Network
Sant kabir Nagar
अपने विरोध प्रदर्शन मे संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर के नारेबाजी की. संगठन के जिला अध्यक्ष उमेश भट्ट ने बताया कि पुलिस लगातार भ्रष्टाचार में डूबी है, थाने पर अपराधियों, माफियाओं, ठगों, दलालों का बोलबाला है, किसानों, गरीबों का उत्पीड़न किया जा रहा है. पुलिस अपराधियों जालसाज लोगों को संरक्षण दे रही है.
श्री भट्ट ने आगे बताया कि थाना कोतवाली खलीलाबाद के भैंसहिया गाँव निवासी एक जालसाज एवं पेशेवर अपराधी के विरुद्ध विभिन्न जनपदों मे 13 के करीब मुकदमे दर्ज है, उसने अनगिनत गरीबों, किसानों से करोड़ों रुपये ठगा है. लेकिन पुलिस
उसको गिरफ्तार नही कर रही है, न हीं दर्ज मुकदमों में आरोपपत्र लगा रही है लगातार पुलिस उसे संरक्षण दे रही है. जबकि संबंधित पेशेवर जालसाज व्यक्ति उल्टे पीड़ित लोगों पर ही फर्जी प्रार्थना पत्र देकर उन पर दबाव बना रहा है और पुलिस भी पीड़ितों पर ही अनावश्यक रूप से दबाव बना रही है इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,
आगे कहा कि पेशेवर अपराधी पर गैंगस्टर, रासुका अथवा गुंडा एक्ट लगाया जाए. इसका स्वतंत्र रहना समाज एवं देशहित में नहीं है.
संगठन के जिला अध्यक्ष उमेश भट्ट ने पुलिस को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह में समस्त मागें नहीं मानी गयी तो संगठन बिना किसी सूचना के रोड जाम करेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी.मामले मे उग्र प्रदर्शन करते देखते हुए थाना प्रभारी कोतवाली खलीलाबाद एवं पुलिस कर्मियों ने संगठन के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को समझा-बुझाकर मामला शांत किया और प्रकरण में आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया कह जो भी उचित होगा व किया जाएगा किसी अपराधी को संरक्षण नहीं दिया जा रहा है.
विरोध प्रदर्शन मे प्रमुख रूप से संगठन के जिला अध्यक्ष उमेश भट्ट के अलावा तहसील अध्यक्ष धनघटा आशुतोष पांडे, तहसील अध्यक्ष मेहदावल फिरोज अहमद, तहसील उपाध्यक्ष धनघटा एवं जिला मीडिया प्रभारी अकील अहमद, धर्मवीर, ब्लॉक अध्यक्ष बघौली सुभाष यादव, ग्राम पंचायत अध्यक्ष बड़गों रामछैल यादव, ब्लॉक अध्यक्ष हैंसर बाजार नूर आलम, उमर, मीना चौधरी, मालती देवी, जिला सचिव विजय पाल, जितेन्द्र, उमेश चौधरी, बक्सीश अहमद, सरजू प्रसाद, शोएब, जियाउल हक ब्लॉक अध्यक्ष पौली, गुलाम मोहम्मद ब्लॉक उपाध्यक्ष हैंसर बाजार, सोनमती देवी, हफीजुल्लाह आदि लोग उपस्थित रहे.