DAY NIGHT NEWS LUCKNOW
कहते हैं जहां जिद और जुनून समाज सेवा का हो वहां सब कुछ संभव है क्योंकि सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं सेवा भाव के साथ मन फाउंडेशन प्रतिदिन की भांति आज 29 सितंबर 2021 को स्थान स्वाले नगर मैं द्विवेदी टेंट हाउस के सामने बंगला बाजार
सीएचसी आलमबाग से डॉक्टर शाहिद रजा जी के सहयोग से निशुल्क टीकाकरण कैंप लगाया गया अनगिनत लोगों ने टीकाकरण कैंप का लाभ उठाया और यही मन फाउंडेशन का उद्देश भी है लेकिन जितना भी धन्यवाद व्यक्त किया जाए वह कम है पार्षद श्री विनोद मौर्या जी का उनके सहयोग से अल्प समय में कैंप की व्यवस्था करवाई गई मन फाउंडेशन से सुधारानी बृजेश द्विवेदी की तरफ से पार्षद जी का हृदय से बहुत-बहुत आभार धन्यवाद !!
सीएचसी आलमबाग के डॉक्टर शाहिद रजा जी का एवं उनकी टीम जो केयर इंडिया के सौजन्य से हैं से रोज लीना विभा तिवारी हर्षदीप सिंह प्रिया रस्तोगी का मन फाउंडेशन हृदय से बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता है आप सभी के द्वारा सकारात्मक कार्य प्रणाली को अपनाते हुए समाज के हित में मन फाउंडेशन का जो सहयोग किया जा रहा है वहां सराहनीय है
सहायता और मदद का यह प्रयास मन फाउंडेशन द्वारा निरंतर आगे भी चलता रहेगा
मन फाउंडेशन से सुधारानी बृजेश द्विवेदी राजकुमारी उपस्थित रहे!!*
