DAY NIGHT NEWS LUCKNOW
कहते हैं जिसके आत्मा में समाज सेवा बस जाए वह किसी बहाने समाज सेवा कर ही लेता है इसी क्रम में आज 19 सितंबर 2021 को सीएचसी आलमबाग से डॉक्टर शाहिद रजा जी एवं उनकी टीम के सहयोग से मन फाउंडेशन ने साउथ सिटी में कोविड-19 टीकाकरण कैंप लगवाया 50 से अधिक लोगों ने वैक्सीन लगवाई इस तरह के छोटे-छोटे समाज सेवा के क्षेत्र में प्रयास मन फाउंडेशन सदैव करता रहता है और आगे भी आप सभी के सहयोग से करता रहेगा डॉक्टर शाहिद रजा जी की जितनी भी सराहना की है कम है क्योंकि वैक्सीन लगवाने वालों में बहुत से लोग ऐसे थे जो अस्पताल तक जाने में सक्षम नहीं थे उन लोगों को डॉक्टर साहब के सहयोग से एक ही स्थान पर वैक्सीन प्राप्त हो गई डॉक्टर साहब से आज सुबह है मन फाउंडेशन से सुधारानी एवं बृजेश द्विवेदी ने अनुरोध किया अगर टीकाकरण कैंप लग जाता तो बहुत से लोग इसका लाभ उठा पाते डॉक्टर साहब ने बिना विलंब किए अपनी टीम को वैक्सीन के साथ भेजा टीम का भी सकारात्मक व्यवहार एवं कार्य बहुत ही सराहनीय रहा
टीकाकरण कैंप में आने वाले सभी लोगों को स्वाबलंबन कैंप के प्रति सुधारानी बृजेश द्विवेदी द्वारा जागरूक किया गया
मन फाउंडेशन हृदय से डॉक्टर साहब एवं उनकी टीम का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता है
सहायता और मदद कर यह प्रयास मन फाउंडेशन द्वारा निरंतर आगे भी चलता रहेगा
मन फाउंडेशन से सुधारानी बृजेश द्विवेदी एवं साउथ सिटी चौकी प्रभारी श्री शंभू नाथ यादव टीकाकरण कैंप में उपस्थित रहे शंभू नाथ जी का पूर्ण सहयोग रहा सीएचसी आलमबाग से हर्ष रोज लीना एवं विभा,प्रिया उपस्थित रहे!!*