DAY NIGHT NEWS LUCKNOW
शाइनिंग स्टार्स इंस्टीट्यूट
ओपन माइक स्टार शो का भव्य आयोजन 8 सितम्बर को कराया गया शो के दौरान अभिनेता सुमित बाबू भी मौके पर मौजूद रहे मुख्य अतिथि के तौर पर (शेर ए अवध) मेजर आशीष चतुर्वेदी सर एवं विशेष अतिथि के तौर पर पदमन अमित सक्सेना जी मौजूद रहे शाइनिंग स्टार्स इंस्टिट्यूट की टीम ज्ञानेंद्र सिंह ओम त्रिपाठी (एंकर) शनाया (एंकर) और कजल ने शो को मैनेज किया
इसमे विवेक शर्मा को पब्लिक द्वारा स्टार परफ़ॉर्मर चुना गया तथा उन्नति श्री को ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया शो के दौरान ही लखनऊ के हर्टविंनिंग कहे जाने वाले अभिनेता (सुमित बाबू) का जन्मदिवस भी मनाया गया
शो में लगभग 30 बच्चों ने अपने हुनर का जलवा दिखाया जिसमे भाविका, उन्नति श्री,अक्षिता सिंह, पावनि, वैष्णवी चौरसिया, प्रणव, शशांक, , विवेक, जया सिंह, शाहिद, विवेक शर्मा, नैंसी निगम, स्वाति सभी ने प्रसंशनीय प्रस्तुतियां दी
किसीने डांस से ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया तो किसी मिमिक्री करके धमाल मचाया पशो की खास बात ये रही कि इंस्टीटूट के ऑर्गेनाइजर ने एक इनिशिएटिव ( मातृछाया) ओपन माइक मंथली की शुरआत की उन्होंने बताया बच्चो की प्रतिभाओ को मंच देने के लिए हर सिटी में हर महीने ओपन माइक शो का आयोजन करेंगे। शो में आये सभी बच्चो के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान देखने को मिली।