DAY NIGHT NEWS LUCKNOW
Brijesh Dwivedi (Bureau Chief )
अपना दिल दिमाग और आत्मा छोटे से छोटे काम में लगा देना यही सफलता का रहस्य है!!
प्रतिदिन की भांति मन फाउंडेशन द्वारा आज भी कोविड-19 जांच शिविर लगवाया गया स्थान सेलिब्रेशन गार्डन निकट सेक्टर जी आशियाना लखनऊ प्रतिदिन की भांति आज भी लोगों ने बड़ी मात्रा में जांच शिविर का लाभ उठाया वर्तमान की परिस्थितियों को देखते हुए मन फाउंडेशन विगत कई माह से लगातार जांच शिविर लगवा रहा है आज के इस जांच शिविर की सभासद श्री कौशलेंद्र द्विवेदी जी के माध्यम से पूरी व्यवस्था की गई थी इतना ही नहीं सभासद जी के द्वारा मन फाउंडेशन की टीम को एवं सीएचसी आलमबाग के डॉक्टर शाहिद रजा जी की पूरी टीम को माननीय महापौर जी श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी के कर कमलों से सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अद्भुत सम्मान के लिए मन फाउंडेशन से सुधारानी एवं बृजेश द्विवेदी जी की तरफ से सभासद जी का हृदय से बहुत-बहुत आभार उन्होंने हमारे कार्य की सराहना की बहुत-बहुत धन्यवाद समाज के हर क्षेत्र में मन फाउंडेशन सेवा भावना के साथ सकारात्मक ऊर्जा के साथ सभासद श्री कौशलेंद्र द्विवेदी जी का एवं सी एच सी आलमबाग से डॉक्टर शाहिद रजा जी एवं उनकी टीम का हृदय से बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हैं
सहायता और मदद का यह प्रयास मन फाउंडेशन द्वारा सदैव आगे भी चलता रहेगा
मन फाउंडेशन से सुधारानी बृजेश द्विवेदी विकास त्रिवेदी राजकुमारी कमल अतुल उपस्थित रहे
