विधिवत् पूजन के साथ चीनी मिल अकबरपुर में गन्ना पेराई सत्र का शुभारम्भ
अंबेडकरनगर

चीनी मिल अकबरपुर में अखण्ड रामायण पाठ एवं कांटा एवं डोंगा की विधिवत् पूजा-पाठ कर जिलाधिकारी एंव श्री रमेश कुमार वर्मा ईकाई प्रमुख चीनी मिल अकबरपुर द्वारा केन केरियर में गन्ना डालकर पेराई सत्र 2025-26 का शुभारम्भ किया गया।
जिला गन्ना अधिकारी- ज्ये० गन्ना विकास निरीक्षक मिझौड़ा, सचिव गन्ना समिति श्री अरविन्द सिंह- चैयरमैन गन्ना समिति अकबरपुर एवं चीनी मिल अकबरपुर के, श्री राजन राय-महाप्रबन्धक (वाणिज्य), श्री अरूण कुमार सिंह-महाप्रबन्धक (यांत्रिक), श्री सुनील कुमार सिंह चौहान-महाप्रबन्धक (गन्ना) तथा चीन मिल के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एंव किसान भाई उपस्थित रहें।
चीनी मिल के इकाई प्रमुख श्री रमेश कुमार वर्मा द्वारा बताया गया कि चीनी मिल अकबरपुर जिले के विकास के लिये अपने क्षेत्र के समस्त गन्ना खरीद एंव त्वरित गन्ना मूल्य भुगतान हेतु कटिबद्ध है।
चीनी मिल द्वारा गत वर्ष 84.17 ला०कु० गन्ने की पेराई की गयी थी। इस वर्ष 90 ला०कु० गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा गया है।






























































































































































































































































































































































































































































