Arattai ऐप में अब एक ऐसा फीचर आ रहा है जो वॉट्सऐप की टेंशन बढ़ा सकता है। भारत में बन इस ऐप में अभी तक वॉइस और वीडियो कॉल ही एंड टू एंड एनक्रिप्टेड है। अब इसमें चैटिंग को भी एंड टू एंड एनक्रिप्ट बनाया जा रहा है। ये फीचर आने के बाद इस प्लेटफॉर्म पर भेजे जाने वाले मैसेज यूजर्स के बीच ही रहेंगे औऱ कंपनी समेत कोई भी थर्ड पार्टी इन्हें पढ़ नहीं पाएगी।जोहो कॉर्पोरेशन की Arattai ऐप में अब एक ऐसा फीचर आ रहा है जो वॉट्सऐप की टेंशन बढ़ा सकता है। भारत में बन इस ऐप में अभी तक वॉइस और वीडियो कॉल ही एंड टू एंड एनक्रिप्टेड है। अब इसमें चैटिंग को भी एंड टू एंड एनक्रिप्ट बनाया जा रहा है। ये फीचर आने के बाद इस प्लेटफॉर्म पर भेजे जाने वाले मैसेज यूजर्स के बीच ही रहेंगे औऱ कंपनी समेत कोई भी थर्ड पार्टी इन्हें पढ़ नहीं पाएगी। हालांकि, वॉट्सऐप पर काफी समय से ये फीचर मिल रहा है।

पिछले कुछ दिनों से Arattai की पॉपुलैरिटी कई गुना बढ़ी है और अब कंपनी इसके प्राइवेसी फीचर्स को मजबूत बनाने पर काम कर रही है। मनीकंट्रोल के साथ बात करते हुए ऐप के सीईओ मणि वेंबू ने कहा कि, हम इस पर काम कर रहे हैं। पर्सनल मैसेजिंग में हम सीक्रेट चैट का ऑप्शन दे रहे हैं, जो यूजर्स को प्राइवेट बातचीत के लिए एनक्रिप्शन इनबल करने का ऑप्शन देता है। ये अभी तक डिफॉल्ट नहीं है। अब पूरी टीम इसे सभी यूजर्स के लिए अवेलेबल करवाने प लगी हुई है। वेंबू के इस बयान से पहले सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने Arattai के सिक्योरिटी आर्किटेक्टर पर सवाल उठाए थे। जोहो ने एक साइड प्रोजेक्ट के तौर पर Arattai ऐप को 2021 में लॉन्च किया था, लेकिन ये लोगों के बीच पॉपुलर नहीं हो सकी। अब पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल जैसे दिग्गज नेताओं ने इसे सपोर्ट करने की अपील की थी। इसके बाद इसे डाउनलोड करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी और ऐप स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाली ऐप्स की सूची में टॉप पर पहुंच गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *