बांग्लादेशी नागरिक को चालक दल ने बचा लिया, जबकि ताई शुक्रवार से लापता था। पुलिस अधिकारी ने कहा, हम जहाजरानी मंत्रालय की मदद से चीनी नाविक के शव को उसके देश भेजने की प्रक्रिया शुरू करेंगे।

ओडिशा के पारादीप बंदरगाह के निकट एक जहाज पर से समुद्र में गिरने के बाद लापता हुए एक चीनी नाविक का शव रविवार को बरामद कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान झांग ताई के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह पारादीप अंतरराष्ट्रीय कार्गो टर्मिनल (पीआईसीटी) पर कुछ काम करते समय ताई पानी में गिर गए थे, जिसके बाद वह लापता हो गए।

अधिकारी ने बताया कि तटरक्षक बल, एनडीआरएफ, ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल (ओडीआरएएफ), राज्य समुद्री पुलिस, गोताखोर और सीआईएसएफ की एक संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया।

पारादीप की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृति रंजन कर ने कहा, रविवार को चीनी नाविक का शव पानी में उतराया दिखा, जिसे पुलिस ने बाहर निकाल लिया। पिछले बुधवार को कच्चा लोहा ले जा रहा एक जहाज टर्मिनल पर रुका था। अ

धिकारी ने बताया, ‘‘माल उतारने के बाद, जहाज शुक्रवार सुबह रवाना होने की तैयारी कर रहा था। जहाज की सीढ़ी खोलते समय ताई पानी में गिर गया।’’ उन्होंने बताया कि एक बांग्लादेशी नाविक उन्हें बचाने के लिए समुद्र में कूदा, लेकिन वह असफल रहा।

उन्होंने बताया कि बांग्लादेशी नागरिक को चालक दल ने बचा लिया, जबकि ताई शुक्रवार से लापता था। पुलिस अधिकारी ने कहा, हम जहाजरानी मंत्रालय की मदद से चीनी नाविक के शव को उसके देश भेजने की प्रक्रिया शुरू करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *