लखनऊ में गाड़ी सर्विस कराने को दबंगो ने वर्कशॉप कर्मचारी की धुनाई कर दी है। आरोप है कि आरोपी ने गाड़ी से रिवॉल्वर निकालकर उसकी बट से भी हमला किया।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दबंगो की दबंगई का मामला थम नहीं रहा है। यहां पहले गाड़ी सर्विस कराने को लेकर दबंगों ने वर्कशॉप के कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी है। साथ ही असलहे की बट से भी हमला करते हुए उसे गोली मारने की धमकी भी दी है। बेखौफ दबंगों के हमले से वर्कशॉप कर्मचारी को गंभीर चोट भी लग गई। पीड़ित की तहरीर पर चिनहट पुलिस ने न मुकदमा कर आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मामला लखनऊ के चिनहट इलाके स्थित सन्नी टोयोटा एजेंसी के वर्कशॉप का है। पीड़ित प्रमोद कुमार विश्वकर्मा की माने तो 19 अगस्त को सहाबुद्दीन अपनी गाड़ी लेकर सनी टोयोटा सर्विस सेंटर पहुंचे थे। उन्होंने जबरदस्ती अपनी गाड़ी को पॉलिश लाइन में खड़ा करा दिया था। जब वहां मौजूद वर्कशॉप के कर्मियों ने उन्हें बताया कि पहले से दूसरी गाड़ी लगी हुई है। इतना कहते ही सहाबुद्दीन और उसका भाई भड़क गया और पीड़ित के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित ने आरोप लगाया कि इसी बीच सहाबुद्दीन ने अपनी गाड़ी से रिवॉल्वर निकाला और पीड़ित की ओर तानते हुए कहा कि अभी मार देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *