गाज़ीपुर।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत एआरटीओ विभाग की तरफ से सड़क सुरक्षा को लेकर स्कूली छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया।शहर के महुआबाग में स्कूली छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाई उसके बाद उनको मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ दिलाई।कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने बोलते हुए कहा कि आज सुभाष चंद्र बोस की जयंती है जिसको हम लोग एक युवा क्रांतिकारी के रूप में जानते है जिन्होंने देश के यूवाओ को प्रेरित किया किस प्रकार देश की आजादी के लिए लड़ना है,देश में उनसे बहुत युवा प्रेरित होते है,आज उनकी जयंती के अवसर पर यातायात सड़क सुरक्षा के तहत हजारों स्कूली छात्र -छात्राओं को उनका मानव श्रृंखला बनाकर जागरूक किया गया और उन्हें सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ भी दिलाई गई।देश के खासकर युवाओं को जो अमूमन देखा गया है उनके द्वारा ज्यादा जोश में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी की जाती है जिसकी वजह से सड़क दुर्घटनाएं होती है,कार्यक्रम के माध्यम से उनको संदेश देने की कोशिश की गई है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करे दोपहिया,चारपहिया चलाते समय हेलमेट,सीटबेल्ट का प्रयोग अवश्य करें,तेज रफ्तार से गाड़ी न चलाए,अपनी लेन में गाड़ी चलाए एक सभ्य नागरिक की तहत ट्रैफिक नियमों का पालन करे ताकि आपका बहुमूल्य जीवन सुरक्षित रहे।
एआरटीओ आरसी श्रीवास्तव ने कहा सड़क सुरक्षा माह के तहत कार्यक्रम में लोगो को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है ताकि दुर्घटनाएं कम हो,कहा 20 से 30 साल के युवा ज्यादा सड़क दुर्घटना के शिकार हो रहे है आज स्कूली छात्र -छात्राओं को विभाग की तरफ से कार्यक्रम आयोजित कर जागरूक किया गया और उन्हें यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने कहा अगर हम ट्रैफिक नियमों का पालन करते है तो दुर्घटनाएं अवश्य कम होगी, कहा इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहने चाहिए।
इस मौके पर सदर एडीएम, दिनेश कुमार,नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, एआरटीओ आरसी श्रीवास्तव,डीआईओएस भास्कर मिश्र, वरिष्ठ सहायक राजेश कुमार सिंह,अमल त्रिपाठी विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *