सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी दोनों को ही संन्‍यास लिए एक दशक हो गया है। दूसरी ओर कोहली और रोहित अब अपने टेस्‍ट करियर के आखिरी दौर में हैं और इंग्‍लैंड का आने वाला दौरा गर्मियों में होगा। सफेद गेंद टूर्नामेंट की वजह से ब्रेक के बाद दोबारा बहाल हो रहे रणजी ट्रॉफी में खेलने जा रहे अब यह दोनों ही खिलाड़ी भारत के शीर्ष खिलाड़ी हैं। आइये आपको बताते हैं उन स्टार भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जो रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड में खेलते हुए नजर आएंगे।
गर्दन में दर्द की वजह से कोहली आगामी मैच नहीं खेलेंगे। हालांकि, उन्‍होंने दिल्‍ली के चयनकर्ताओं को 30 जनवरी से रेलवे के उनके घर में होने वाले मैच में खेलने का भरोसा दिया है। अगर वह रणजी में वापसी करते हैं तो कोहली के पास इंग्‍लैंड के खिलाफ घर में होने वाले पहले वनडे में उतरने के बीच चार दिन का ही समय होगा। यह सीरीज भारत के चैंपियंस ट्रॉफी अभियान से पहले आखिरी सीरीज होगी।

दिल्‍ली के पास ऋषभ पंत हैं 23 जनवरी को राजकोट में दिल्‍ली और सौराष्‍ट्र के लिए यह मुकाबला जीतना अनिवार्य होगा, जहां दिल्‍ली को ऋषभ पंत की सेवाएं मिलेंगी।
पंत हालांकि दिल्‍ली के कप्‍तान नहीं होंगे। टीम की कमान आयुष बदौनी के पास है, जो आईपीएल 2025 में पंत की कप्‍तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलेंगे। यह दिसंबर 2017 के बाद पंत का पहला रणजी ट्रॉफी मैच होगा। उनके सामने चेतेश्‍वर पुजारा और रविंद्र जडेजा होंगे। राजकोट की पिच टर्निंग होने की संभावना है, जहां सौराष्‍ट्र टीम प्रबंधन कह रहा है कि यहां उनके पास आउटराइट जीत का बड़ा मौका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *