बैठक में साल 2024-25 में जिला कमेटी के द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा की गई तैयार

गाजीपुर:उ0प्र0अपराध निरोधक समिति लखनऊ के चेयरमैन माननीय कमलेश श्रीवास्तव के निर्देश पर जिला कमेटी गाजीपुर की एक बैठक जिला सचिव अभिषेक कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सत्र 2025-26 के जिला कमेटी के द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। ठंड को देखते हुए जोनल सचिव वाराणसी संजय श्रीवास्तव की उपस्थिति में दिनांक 10/1/2025 को जिला कारागार में बंदियों हेतू100कंबल वितरित किया जाएगा।
यह संस्था जेल मैनुअल के अन्तर्गत कार्य करती है जिसमें वह जेल में बंद कैदियों के खान-पान ,रख रखाव , शिक्षा, चिकित्सा लिए कार्य करती है और समय समय से शासन प्रशासन को अवगत कराती है।इस समिति के पदेन प्रदेश अध्यक्ष माननीय समाज कल्याण मंत्री असीम अरूण जी है , एवं जिला अध्यक्ष पदेन जिला अधिकारी होते हैं।बैठक में उपाध्यक्ष मुकेश उपाध्याय,जिला सचिव अभिषेक कुमार सिंह, विधि सचिव विनीत दुबे, मोहम्मद मोइद्दीन, तहसील सैदपुर प्रभारी पवन कुमार, जनसंपर्क सचिव सुजीत सिंह, शिवेश पाण्डेय व सदस्य गण शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *