*Grow PwD Lucknow Centre में *”अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस”* बड़े उत्साह के साथ मनाया गया, जिसका विषय था — *”समाजिक प्रगति को बढ़ावा देने के लिए दिव्यांगता-समावेश को प्रोत्साहन”* (*Fostering Disability-Inclusive for Advancing Social Progress*)।

इस अवसर पर हमने कई *सहभागिता आधारित गतिविधियाँ* आयोजित कीं जैसे — *चिट एक्सचेंजिंग, अनुभव साझा करना और मिमिक्री*, जो सभी प्रतिभागियों के लिए प्रेरणादायक और आनंददायक रहीं। साथ ही, उन *अभ्यर्थियों को सम्मानित* किया गया जो वर्तमान में कार्यरत हैं और 6 माह या 1 वर्ष से निरंतर परिश्रम कर रहे हैं।इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए कुछ विशिष्ट *अतिथिगण व सरकारी समिति के सदस्य* हमारे केंद्र पधारे, जिन्होंने अभ्यर्थियों से संवाद किया और उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार भी प्रदान किए: *मुखलेश कुमार* – CRC (पुनर्वास अधिकारी), *अभिलाषा अग्निहोत्री* – जयति भारतम (निदेशक), *सौरभ चौधरी* – BSHR प्रा. लि., अमेज़न (एजेंसी मैनेजर), *शुभम* – Zudio (HR), *मो. असगर* व *संजय* – Arcos Skill Management प्रा. लि. (HR), *गुरमीत* – बर्गर किंग (रेस्टोरेंट जनरल मैनेजर), *सुश्री अमिता जी* – समाज सेविका। इस प्रेरणादायक आयोजन में कुल *34 अभ्यर्थियों* ने भाग लिया। कार्यक्रम ने सभी की *मेहनत, आत्मबल और उपलब्धियों* का सम्मान किया और समावेशी समाज के निर्माण की दिशा में एक मजबूत संदेश दिया। प्रोग्राम में डॉक्टर रेड्डीज फ़ाउंडेशन के *एरिया हेड (सुधांशु श्रीवास्तव)* एवं यह उनका स्टाफ़ ट्रेनर ख़ुशी, जाह्नवी, साक्षी पांडे, SLI साक्षी CA सुधीर मौजूद रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *