ट्रंप ने ब्राजील से आने वाली कॉफी, फलों पर शुल्क में दी ढील

ब्राजील का हालांकि कहना है कि इससे उन शुल्क पर कोई असर नहीं पड़ा है जिन्हें ट्रंप ने जुलाई में अपने राजनीतिक सहयोगी, पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के खिलाफ की गई कानूनी कार्रवाई के जवाब में दंडस्वरूप लगाया था।अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने देशवासियों के लिए उपभोक्ता लागत कम करने के प्रयास के तहत ब्राजील के उत्पादों पर लगाए गए शुल्क में और ढील दी है। इस फैसले का असर कॉफी, फलों और ‘बीफ’ (गोवंश के पशुओं का मांस) सहित कई अन्य वस्तुओं पर पड़ेगा।अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ ने पिछले सप्ताह कहा था कि ट्रंप अप्रैल में घोषित कुछ शुल्क को वापस ले रहे हैं। ब्राजील का हालांकि कहना है कि इससे उन शुल्क पर कोई असर नहीं पड़ा है जिन्हें ट्रंप ने जुलाई में अपने राजनीतिक सहयोगी, पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के खिलाफ की गई कानूनी कार्रवाई के जवाब में दंडस्वरूप लगाया था। ट्रंप और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा व्यापार को लेकर बातचीत कर रहे हैं जिससे शुल्कों में और कमी आने की संभावना है।






























































































































































































































































































































































































































































