प्रेस नोट:

महिला हिंसा के विरुद्ध एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन।

Brijesh Dwivedi (Bureau Chief)

महिला हिंसा (VAW) की पहचान, रोकथाम और कानूनी सहायता पर एक दिवसीय प्रशिक्षण।

महिला नेतृत्व और सामुदायिक सशक्तिकरण पर इनिशिएटिव फाउंडेशन इंडिया ने एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया।

लखनऊ, 09 नवंबर 2025।
इनिशिएटिव फाउंडेशन द्वारा “महिला हिंसा (VAW) के विरुद्ध एक दिवसीय (सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक) महिला प्रशिक्षण” का आयोजन ग्राम पंचायत भवन, शिवरी (लखनऊ) में किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को हिंसा के विभिन्न रूपों, उनके अधिकारों, कानूनी सहायता प्रणालियों और समुदाय में जागरूकता बढ़ाने की भूमिका के बारे में जानकारी देना था।

कार्यक्रम में हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री वीरेंद्र त्रिपाठी ने महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों, सुरक्षा कानूनों और सहायता तंत्रों के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि “महिलाओं को अपने अधिकारों की जानकारी होना ही हिंसा के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार है।”

संस्थान के निदेशक श्री अमित ने कहा कि “महिला हिंसा रोकने में समुदाय की सक्रिय भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। जब महिलाएँ संगठित और जागरूक होती हैं, तो परिवर्तन स्वतः शुरू हो जाता है।”

कार्यक्रम में उपस्थित मिशन शक्ति प्रभारी थाना काकोरी सिनियर एसआई दिनेश कुमारी ने महिला सहायता हेल्पलाइन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि “महिलाओं को डरने की नहीं, अपने अधिकारों को जानकर आवाज़ उठाने की ज़रूरत है। पुलिस हर उस महिला के साथ है जो न्याय चाहती है।”
इस प्रशिक्षण में 61 महिलाओं ने भाग लिया, जिनमें संस्था की टीम के सदस्य, हेमा यादव, पूजा, वर्तिका, आकांक्षा, सालू, पूजा शर्मा, आंचल सहित सामुदायिक नेता, आशा बहु, आंगनवनडी कार्यकर्ता और स्वयं सहायता समूह की प्रमुख महिलाएँ शामिल रहीं।

प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों ने हिंसा की पहचान, रोकथाम, नेतृत्व और सामुदायिक एक्शन के व्यावहारिक पहलुओं पर चर्चा की।

कार्यक्रम का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि प्रतिभागी अपने-अपने क्षेत्रों में महिला हिंसा के विरुद्ध जागरूकता और सशक्तिकरण का अभियान आगे बढ़ाएँगी।

धन्यवाद
अमित
इनिशिएटिव फाउंडेशन, इंडिया
कार्यालय- भपटामऊ, बुद्धेश्वर, लखनऊ।
सम्पर्क: 9198887777

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *