दियरा स्टेट राजभवन में कुंवर प्रतीक शाही का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया गया

दियरा, सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश):
सुल्तानपुर जिले के ऐतिहासिक और प्रतिष्ठित दियरा राजघराने के उत्तराधिकारी कुंवर प्रतीक शाही का जन्मदिन शुक्रवार को दियरा स्टेट राजभवन में बड़े धूमधाम और पारंपरिक शाही अंदाज़ में मनाया गया। इस अवसर पर राजभवन को सुंदर फूलों और रोशनी से सजाया गया था।
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक विधि-विधान के साथ की गई। तत्पश्चात कुंवर प्रतीक शाही ने अपने मित्रों और परिजनों के साथ मिलकर केक काटा और सबने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर इस ख़ास पल का आनंद लिया। वातावरण तालियों और शुभकामनाओं से गूंज उठा।
राजभवन में उपस्थित लोगों में स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, परिजनों और मित्रों की बड़ी संख्या शामिल रही। सभी ने कुंवर प्रतीक शाही को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर कुंवर प्रतीक शाही ने सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया l

















































































































































































































































































































































































































































