Story continues below this ad

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी इलाके में 35 वर्षीय व्यक्ति की कथित तौर पर चाकू से गोदकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पीड़ित की पत्नी का फब्ती कसने और छेड़छाड़ करने पर एक युवक से झगड़ा गया था और वह बीच-बचाव कर रहा था। पुलिस के मुताबिक मुस्लिन (18) और उसके मामा को कथित हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। मृतक की पहचान न्यू सीमापुरी निवासी अकबर अली मिर्जा के रूप में हुई है।पुलिस ने बताया कि उसे सोमवार रात करीब 11.56 बजे सीमापुरी थाने में झगड़े के संबंध में पीसीआर कॉल आई। मृतक की पत्नी फ़रीन द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, परिवार के परिचित मुस्लिन ने कथित तौर पर उन्हें गालियां दीं और फब्तियां कसी। विरोध करने पर भी वह नहीं माना और मारपीट करने लगा। अधिकारियों ने तहरीर के हवाले से बताया कि जब अकबर अली ने स्थिति को शांत करने के लिए हस्तक्षेप किया तो मुस्लिन के मामा उसके समर्थन में मौके पर पहुंचे और अली पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।उन्होंने बताया कि अली को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अपराध और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और साक्ष्य एकत्र किए। उन्होंने बताया, ‘‘छेड़छाड़ और हत्या से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मुख्य हमलावर सहित दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।’’ अधिकारियों के मुताबिक अली पहले ही सीमापुरी पुलिस थाने में ‘बदमाश’ के रूप में सूचीबद्ध था। उन्होंने बताया कि जानलेवा हमले के पीछे के असली मकसद सहित सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *