डॉ. सुनील कुमार मिश्रा को ब्रिटेन के हाउस ऑफ लॉर्ड्स और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में भारत के औद्योगीकरण पर व्याख्यान हेतु आमंत्रण

गोरखपुर। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर के प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस डॉ. सुनील कुमार मिश्रा को यूनाइटेड किंगडम के प्रतिष्ठित संस्थान हाउस ऑफ लॉर्ड्स और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में भारत में हो रहे औद्योगीकरण और विकास पर व्याख्यान देने हेतु औपचारिक आमंत्रण प्राप्त हुआ है।डॉ. मिश्रा को यह निमंत्रण “द नेक्स्ट इकोनॉमी फोरम 2025” के अंतर्गत भेजा गया है, जिसका आयोजन ब्रांड विस्टा कंसल्टिंग (यूके) द्वारा किया जा रहा है। इस आयोजन के अंतर्गत3 नवम्बर 2025 को कार्यक्रम हाउस ऑफ लॉर्ड्स, लंदन मेंतथा 4 नवम्बर 2025 को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूनाइटेड किंगडम में आयोजित होगा।डॉ. सुनील मिश्रा अपने व्याख्यान में भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हो रहे तीव्र औद्योगिक विकास, तकनीकी प्रगति तथा उद्योगों और शिक्षा के मध्य बढ़ते सहयोग पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। वे यह भी साझा करेंगे कि तकनीकी छात्र किस प्रकार शिक्षा के साथ-साथ उद्योगों से जुड़कर व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त कर अपने करियर को नई दिशा दे सकते हैं।उल्लेखनीय है कि डॉ. सुनील कुमार मिश्रा वर्तमान में एक प्रतिष्ठित औद्योगिक समूह में मुख्य मानव संसाधन अधिकारी (CHRO) एवं कॉरपोरेट अफेयर्स प्रमुख के रूप में भी कार्यरत हैं। उन्होंने हाल ही में इटली से विधि विषय में पोस्ट डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है, जबकि उनका पीएचडी शोध कार्य उदयपुर से पूरा हुआ है।डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने इस आमंत्रण को अपने लिए गर्व का विषय बताया और आयोजन समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह अवसर न केवल उनके लिए, बल्कि भारत के शिक्षा एवं औद्योगिक जगत के लिए भी गौरव का क्षण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *