आईपीएल 2026 से पहले संजू सैमसन और राजस्थान रॉयल्स की टीम सुर्खियों में बनी हुई है। वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार, संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स टीम मैनेजमेंट को साफतौर पर कह दिया है कि वह अगले सीजन में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। इसके लिए उन्होंने खुद को ट्रेड करने के लिए कहा है या फिर ऑक्शन के लिए रिलीज करने को बोला है। इस बीच एक बड़ी खबर ये है कि, दिल्ली कैपिटल्स संजू सैमसन में दिलचस्पी दिखा रही है लेकिन ये डील आसान नहीं होने वाली है।
आईपीएल के आगामी सीजन 2026 को लेकर फ्रेंचाइजी टीमों में खिलाड़ियों की खरीद-फरोख्त और रिटेंशन की चर्चाएं जोरों पर हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को अपनी टीम में शामिल करने की इच्छा जताई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली की टीम संजू को आईपीएल ट्रेड विंडो के तहत खरीदना चाहती है।
वहीं आईपीएल 2025 के दौरान सैमसन और आरआर के बीच कुछ मतभेदों की खबरें आई थीं। जिसके बाद वह नई टीम की तलाश में हैं। लेकिन ट्रे़ड का रास्ता आसान नहीं है। राजस्थान रॉयल्स सैमसन को आसानी से जाने नहीं देगी, क्योंकि वह अपनी कोर टीम को मजबूत रखना चाहेगी। दूसरी ओर, दिल्ली की टीम इस बात को लेकर निश्चित नहीं हैं कि वह किस खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स के साथ ट्रेड कर सकते हैं।