सूर्य विक्रम सिंह डे नाईट न्यूज बुन्देलखण्ड
ब्रेकिंग/हमीरपुर
बांदा से कानपुर जा रहे बाइक सवार ममेरे भाइयों को तेज रफ्तार डंपर ने कुचला

हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल
शनिवार रात करीब 11 बजे कुंडौरा के पास हुआ हादसा
मृतक की पहचान इमिलिया निवासी चंद्रभान विश्वकर्मा (50 वर्ष) के रूप में हुई है,
जो कानपुर के नौबस्ता इलाके में राजमिस्त्री का काम करते थे।
उनके साथ बाइक पर सवार कुलदीप विश्वकर्मा, निवासी धरौहा (कबरई, महोबा) गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही पहुंची एंबुलेंस ने दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया,
जहां डॉक्टरों ने चंद्रभान को मृत घोषित कर दिया।
हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,
वहीं डंपर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया।