कोंच में ARTO की बड़ी कार्रवाई, अवैध वाहनों पर चला शिकंजा
सूर्य विक्रम सिंह डे नाईट न्यूज बुन्देलखण्ड
जालौन

कोंच (जालौन)। शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे एआरटीओ विनय कुमार पांडेय ने कोंच ब्लॉक क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए शिकंजा कस दिया। यह अभियान मारकंडेश्वर तिराहा से लेकर नदीगांव रोड तक चलाया गया।
कार्रवाई के दौरान बिना कागजात के सड़कों पर दौड़ रहे एक ट्रक, एक लोडर और एक ऑटो को सीज कर मंडी चौकी में खड़ा कराया गया। वहीं यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले दो वाहनों के चालान भी काटे गए।
अचानक हुई इस कार्रवाई से अवैध रूप से वाहन चला रहे चालकों में हड़कंप मच गया, और कई वाहन चालक एआरटीओ टीम को देखकर इधर-उधर भागते नजर आए।
एआरटीओ विनय कुमार पांडेय ने बताया कि
किसी भी सूरत में अवैध रूप से वाहनों का संचालन नहीं होने दिया जाएगा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चला कर लगातार कड़ी कार्रवाई की जाएगी