

Dinesh Singh (DNN News Banda)
बांदा। आस्था का पर्व नवरात्र महोत्सव समापन की ओर है।
बुधवार को जगत जननी मां जगदंबे की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। नगर पालिका ने व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं।नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्रीचंद्र ने बताया कि केन नदी के विसर्जन घाट को समतल कराए जाने के साथ ही नदी किनारे बल्लियां लगाकर बैरिकेडिंग की गई है। इसके अलावा रोशनी के लिए हाईमास्ट और साधारण लाइटें भी लगाई गई हैं। एक हाइड्रा भी विसर्जन स्थल पर रहेगा।, उस पर हाईमास्क लाइट लगाकर विसर्जन स्थल को रौशन किया जाएगा।इसके साथ ही क्योटरा तिराहे से लेकर केन नदी विसर्जन घाट तक नगर पालिका ने मार्ग प्रकाश की बेहतर व्यवस्था की है। उन्होंने बताया कि विसर्जन को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। विसर्जन के दौरान नगर पालिका के सफाई कर्मचारी भी तैनात रहेंगे। गौरतलब हो कि शहर में 350 दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना देवी भक्तों ने की है।
































































































































































































































































































































































































































































