एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर महमूदपुर गांव में मिशन शक्ति के अंतर्गत कार्यक्रम किया गया



Rajpal Rajvanshi (Bureau Chief) Sitapur
सीतापुर एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में सीतापुर पुलिस अलग-अलग थाना क्षेत्र में जागरूकता अभियान चला रही है इसी कड़ी में कोतवाली देहात इंस्पेक्टर अमर सिंह के नेतृत्व में कोतवाली देहात पुलिस द्वारा गांव गांव जाकर बालिकाओं और महिलाओं को मिशन शक्ति के तहत जागरूक किया जा रहा है गुरुवार को कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय परिसर में मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं और महिलाओं को जागरूक किया गया जागरुकता के साथ में प्राथमिक विद्यालय के बाहर एक शिकायत प्रशिका लगाई गई है इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया कि जो बालिकाएं या महिलाएं पुलिस तक नहीं पहुंच पाते हैं वह अपनी शिकायत दर्ज करेंगे जिसे पुलिस द्वारा एक सप्ताह में निकाल कर जो शिकायतें होंगी उनका निस्तारण किया जाएगा इस दौरान अपराध निरीक्षक राज बहादुर चौकी इंचार्ज कचनार तेज बहादुर इसके अलावा जो है siअवधेश प्रताप सहित जो आरक्षी और महिला आरक्षी कचनार मय फोर्स मौजूद रहे।