नरैनी विधायिका ओम मणी: “जीएसटी बचत उत्सव”नए जीएसटी सुधारों की जानकारी देकर शुभकामनाएं दीं



नरैनी विधायिका ओम मणी आज अपनी विधानसभा क्षेत्र नरैनी अंतर्गत नगर अतर्रा में “जीएसटी बचत उत्सव” के माध्यम से व्यापारियों और आमजन को सरकार द्वारा किए गए नए जीएसटी सुधारों की जानकारी देकर शुभकामनाएं दीं..साथ ही व्यापारियों के हित में लंबित जीएसटी रिफंड शीघ्र जारी करने का निर्णय दिवाली से पहले राहत देने वाला ऐतिहासिक कदम है।इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए व्यापारियों से मुलाकात की!!
दिनेश सिंह ( जिला सम्वाददाता बांदा)