
Dinesh Singh (Reporter Banda)
बांदा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री अजय राय पूर्व मंत्री जी के निर्देशानुसार कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल जनपद के पुलिस अधीक्षक श्री पलाश बंसल से मिला और ज्ञापन सौंपा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने पुलिस अधीक्षक को जानकारी देते हुए बतलाया की कांग्रेस पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता मोहनलाल कुशवाहा ग्राम बांक थाना सुमेरपुर जिला हमीरपुर ने अपनी लड़की माया का विवाह 18 फरवरी 2022 को हिंदू रीति रिवाज से कस्बा पैलानी निवासी राहुल के साथ की गई थी। ससुराल पक्ष दहेज की मांग को लेकर निरंतर उत्पीड़न कर रहे थे 7 सितंबर 2025 को गला दबाकर ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी हत्या कर दी जिसका मुकदमा थाना पैलानी में अपराध संख्या 223/25 दहेज हत्या पंजीकृत किया गया अभियुक्त पति राहुल, देवर रोहित, ससुर पवन व सास रेनू के विरुद्ध लिखा गया था जिनकी गिरफ्तारी स्थानीय पुलिस द्वारा आज तक नहीं की गई। अभियुक्त गण मोहनलाल कुशवाहा को समझौता किए जाने का दबाव बना रहे हैं साथ ही समझौता न किए जाने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है इस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा क्षेत्राधिकारी एवं थाना अध्यक्ष पैलानी को अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी करने के आदेश पारित किए गए। इस अवसर पर पीसीसी मुमताज अली ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष/संगठन प्रभारी संकटा प्रसाद त्रिपाठी ,जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा खान एड,उपाध्यक्ष डॉ संजय द्विवेदी दनादन, महामंत्री/मीडिया प्रभारी सत्य प्रकाश द्विवेदी एडवोकेट साथ रहे।