डॉ. सुनील कुमार मिश्रा को इटली की यूनिवर्सिटी से पोस्ट डॉक्टरेट उपाधि

गोरखपुर। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर में प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस के पद पर कार्यरत डॉ. सुनील कुमार मिश्रा को इटली की यूनिवर्सिटी मेडिटेरेना डी रेग्जियों कैलाब्रिया (MICHRa) ने विधि विषय में पोस्ट डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की है।पिछले वर्ष विश्वविद्यालय की ओर से डॉ. मिश्रा को एक हज़ार यूरो की अंतरराष्ट्रीय स्कॉलरशिप प्रदान की गई थी, जिसके आधार पर उन्होंने इंटरनेशनल पोस्ट डॉक्टरेट प्रोग्राम में प्रवेश लिया। उनका शोध विषय भारत के श्रमिकों के अधिकार एवं भारत की एमएसएमई नीतियों का वैश्विक परिप्रेक्ष्य में विश्लेषण रहा।इस शोध कार्य पर डॉ. मिश्रा की एक पुस्तक भी प्रकाशित हुई है, जिसका लोकार्पण जम्मू-कश्मीर के माननीय उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त उन्होंने पुस्तक की एक प्रति उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को भी सप्रेम भेंट की।डॉ. मिश्रा के इस शोध को भारत सरकार के केंद्रीय एमएसएमई मंत्री श्री जीतन राम मांझी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही, जिला जजों के साथ-साथ बांग्लादेश के न्यायाधीशों ने भी उनके कार्य की सराहना की।यह शोधकार्य प्रोफेसर एंजेलो के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। बीते दिवस आयोजित दीक्षांत समारोह में उन्हें औपचारिक रूप से पोस्ट डॉक्टरेट डिग्री से अलंकृत किया गया।डॉ. सुनील मिश्रा ने अपने शोध कार्य की सफलता पर अपने चाचा पी एस मिश्र एवं कुलपति प्रो. जेपी सैनी, कुलपति प्रो. जेपी पांडे, कुलपति प्रो. पूनम टंडन तथा विभागाध्यक्ष प्रो. विठ्ठल जी के सहयोग एवं मार्गदर्शन के प्रति आभार व्यक्त किया।
